पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा किच्छा में दिए गए बयान को झूठ का पुलिंदा व प्रदेश में हुई कांग्रेस की हार की हताशा का परिचायक बताया..

राजेश शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की व्यक्तिगत लड़ाईयों को हरीश रावत बड़ी चालाकी से भाजपा व प्रशासन पर डालना चाहते हैं जबकि भाजपा का कभी यह चरित्र नहीं रहा है.

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान क्षेत्र का एक नौजवान पप्पू शाही जो उस समय के मंत्री तिलकराज बेहड़ के सामने नहीं झुका उसकी किस प्रकार फर्जी एनकाउंटर में पुलिस द्वारा हत्या कराई गई कौन नहीं जानता.

उन्होंने कहा कि 2017 में मुझसे चुनाव हारने के बाद से ही हरीश रावत जी मुझसे व्यक्तिगत बैर रखते हैं, पूर्व में भी उन्होंने एक कांग्रेस कार्यकर्ता के आपसी झगड़े में घायल होने पर मुझे पर मुकदमा लिखाने के लिए उसके घर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ जाकर उकसाया लेकिन वह कार्यकर्ता झूठा मुकदमा लिखाने को राजी नहीं हुआ था.

वर्तमान चुनाव के बाद भी जिस तरह कोतवाली में धरना देकर वर्तमान विधायक तिलकराज बेहड़ ने गुलशन सिंधी प्रकरण में मुझे एवं मेरे परिवार को फसाने हेतु दबाव बनाया वह जगजाहिर है, पुलिस द्वारा मुकदमे में लिखाई गई गाड़ी पकड़ने एवं उसके मालिक सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जब कांग्रेस की कलाई खुलने लगी तो हुए प्रशासन पर भी आरोप लगाने लगे.

हरीश रावत की इसी प्रकार की तुच्छ राजनीति के कारण श्री रणजीत रावत से लेकर श्री प्रीतम सिंह तक कोई उन्हें अपना नेता नहीं मानता तथा लगातार वे उत्तराखंड की अलग-अलग सीटों पर परिवार सहित विधानसभा व लोकसभा का चुनाव हार रहे हैं, यदि हरीश रावत को अगर यह मुगालता है कि उत्तराखंड की जनता उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में पसंद करती है तो उन्हें भाजपा के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चंपावत में जाकर चुनाव लड़ना चाहिए.

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस का झंडा लेकर चलने वाले नशे के कारोबारी को पकड़े जाने पर हरीश रावत कुछ नहीं बोले तथा अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में हुए एनएच घोटाले में कांग्रेस के खाते में करोड़ों रुपए जो उधमसिंहनगर से ही जमा हुए, उस पर हरीश रावत मौन है, मुख्यमंत्री रहते एनएच घोटाले में जो उन्होंने पाप किया व अधिकारियों पर दबाव बनाकर अवैध वसूली कराई उसका दंड अधिकारियों को भुगतना पड़ा व हरीश रावत व उनके चट्टू बट्टू साफ बच निकले.

शुक्ला ने कहा कि अधिकारियों एवं पुलिस पर दबाव बनाकर कांग्रेसियों से अवैध काम कराने की क्षेत्रीय विधायक बेहड़ व पूर्व मुख्यमंत्री की मंशा को सफल नहीं होने दिया जाएगा तथा प्रदेश सरकार एवं भाजपा के विरुद्ध षड्यंत्र रचने वालों का हर स्तर पर मुकाबला होगा..