Uttarakhand News

हरीश रावत ने एक बार फिर सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर कई आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा सरकार सब कुछ भेज देना चाहती है.

Uttarakhand News

हरीश रावत ने कहा एक बहुत चिंताजनक समाचार पढ़ने को मिला। राज्य सरकार, ओम पर्वत, कैलाश और उस क्षेत्र की यात्राओं को प्राइवेट लोगों को सौंपने जा रही है। कुमाऊं मंडल विकास निगम से उसका संचालन लेकर उसे प्राइवेट लोगों को दिया जाएगा।

Uttarakhand News

इसका सीधा अर्थ है कि कुमाऊँ मंडल विकास निगम को बंद करना। पहले कुमाऊँ मंडल विकास निगम कैलाश मानसरोवर की यात्रा संचालन करता था। “था” शब्द इसलिए इस्तेमाल कर रहा हूं, क्योंकि सरकार का इरादा मुझे लगता है कि पिथौरागढ़ से होकर के जाने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा को संचालित करने का नहीं है तो फिर कुमाऊँ मंडल विकास निगम के पास रह ही क्या जाएगा!

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: मुख्य सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक.

Uttarakhand News

1-2 और ट्रैकिंग रूट्स हैं उनको भी कुमाऊँ मंडल विकास निगम से लेकर के प्राइवेट हाथों को दे दीजिए और जिस समय इन संगठनों को और दायित्व/काम देने की आवश्यकता है। जिस काम को वो वर्षों से कर रहे हैं उस काम को छीनने का कोई औचित्य नहीं है! मुख्यमंत्री जी को चाहिए कि इस पर पुनर्विचार करें।