लालकुआ शहर में दो-चार दिन अभियान चलाकर वाहवाही लूटने वाला नगर पंचायत प्रशासन फिर आया हरकत में”खबर के बाद जागा नगर पंचायत प्रशासन।
पॉलिथीन मुक्त अभियान के तहत लालकुआ नगर पंचायत प्रशासन ने नगर में चलाया अभियान” सोशल मीडिया पर लिखी खबर के बाद हरकत में आए नगर पंचायत प्रशासन ने पॉलिथीन के खिलाफ लोगों को किया जागरूक ।
लालकुआ नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सुश्री पूजा के नेतृत्व में प्रशासन ने लालकुआ नगर में पॉलिथीन एवं माक्स ना पहनने वालों को किया जागरूक”दी कारवाई कि चेतावनी।
लालकुआ नगर पंचायत प्रशासन ने नगर के दुकानदारों को दी चेतावनी”नगर पंचायत प्रशासन ने कहा कि पॉलिथीन बेचने एवं पाए जाने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई” नहीं बेचे पॉलिथीन।
लालकुआ नगर पंचायत प्रशासन द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के दौरान दुकानदारों मचा हड़कंप” पॉलिथीन छुपाते मिले दुकानदार”सवाल कैसे होगा लालकुआं पॉलिथीन मुक्त।
सूत्रों की माने तो लाल कुआं नगर से सटे हाथीखाना क्षेत्र में ठोक के रेट में बेची जा रही हैं पॉलिथीन” लालकुआ नगर में भी चल रहा है पॉलिथीन कारोबार” ढाक के तीन पात रहा अभियान।