Uttarakhand News

लालकुआ शहर में नियमों को ताक पर रखकर शराब बेचने का मामला सामने आया है प्रदेश में प्रशासन की ओर से शराब की दुकानों के लिए नियम है कि वो सुबह 10 बजे के बाद ही दुकानें खोल सकते हैं और रात 10 बजे बंद करना होगा लेकिन इस नियम को शराब के ठेकेदार मानने को तैयार नहीं है और अपनी मर्जी से दुकानें खोल और बंद कर रहे है वही आबकारी विभाग कि बात करें तो वह इस और कारवाई के नाम पर अपनी आंखें मूंदे बैठा है।

Uttarakhand News

मिली जानकारी के अनुसार लालकुआं शहर में शराब के ठेकेदार लगातार नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और धड़ल्ले से सुबह 8 बजे ही दुकान खोल लेते हैं वहीं रात 10 बजे के बाद की दुकान का आधा शटर खोलकर शराब बेचते हैं आप तस्वीरों में साफ देख सकते है की यह शराब व्यवसाई ने आधा शटर खोल रखा है

Uttarakhand News

ऐसा नही है कि समय से पहले समय के बाद शराब बेचने का मामला कोई पहला हो ऐ लालकुआ में रोज का दस्तूर बन गया है कहें तो यहां सिलसिला लगातार जारी है ऐसा नहीं है कि यहां पुलिस नहीं है बल्कि पुलिस कि कोतवाली बगल में है जिसके चलते पुलिस चौराहे पर बराबर चक्कर काटती हैं

Uttarakhand News

यह भी पढ़े: पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात..

Uttarakhand News

फिर भी शराब का यह कारोबार दिन रात जारी रहता है आबकारी विभाग और पुलिस महकमा इस बात को बखूबी जानते हैं कि यह धंधा ऐसे ही चलता रहता है और सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ती हैं लेकिन कार्रवाई करने को कोई तैयार नहीं है कहे तो दोनों ही विभाग इस और अपनी आंखें मूंदे बैठे हुए हैं।