शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड में हर रोज कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं| साथ ही मृतकों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है| कोरोना संक्रमण के विकराल रूप को देखते हुए सरकार लगातार राज्य में पाबंदियों को बढ़ा रही है| साथ ही कोरोना के नियमों को लेकर लोगों से सख्ती भी बरती जा रही है| एक बार फिर राज्य सरकार ने बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है| सरकार ने अब राज्य में किसी भी आयोजन और विवाह समारोह में लोगों की संख्या को बहुत सीमित करने का फैसला लिया है| अब सरकार ने शादी समारोह और अन्य किसी भी आयोजन में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को 50 कर दिया है| यानि अब विवाह समारोह में अब 50 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं होगी|
इससे पहले भी सरकार ने अपने इस फैसले में बदलाव किया था| सबसे पहले सरकार ने यह संख्या 200 रखी थी लेकिन जैसे-जैसे कोरोना मामले बढ़ते गए सरकार ने इस संख्या को घटाकर 100 कर दिया| लेकिन फिर भी राज्य में कोरोना संक्रमण पर कोई कमी नहीं दिखी, जिसके बाद अब एक बार फिर इस संख्या को 50 कर दिया है| इसके अलावा सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को कोरोना के नियमों को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए हैं| आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन लोगों के द्वारा स्वयं आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया है, वह रिपोर्ट आने तक खुद को आइसोलेट करेंगे और कोविड नियमों का पालन करेंगे।
बता देँ कि इन दिनों राज्य में कोरोना के कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं| लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए राज्य सरकार लगातार पाबंदियों को और कड़ा कर रही है| सरकार ने हाल ही में कई नए आदेश जारी किए हैं| साथ ही कोरोना के नियमों का उल्लंघन करेन वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी किए हैं|