धौलछीना(अल्मोड़ा)। बाडेछीना शेराघाट मोटर मार्ग में शुक्रवार को एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। कैटरीना की सूचना मिलने पर धौलछीना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
शुक्रवार शाम करीब 3:00 कनारीछीना से सवारी छोड़कर वापस जमराड़ी की तरफ आ रही ऑल्टो कार संख्या uk01 1564 पावर हाउस के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में जमराडी निवासी महिपाल नेगी 34 पुत्र चंदन सिंह नेगी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि वाहन चालक नीरज सिंह गैडा पुत्र राम सिंह निवासी बेदीबगड़ गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिपाल सिंह अविवाहित था। घटना की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया।
