देहरादून: उत्तराखंड में मौसम इन दिनों शुष्क बना हुआ है. वहीं कुछ पर्वतीय जिलों की चोटियों पर बर्फ़बारी देखने को मिल रही है. जिससे निचले इलाकों में ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग ने प्रदेश के दो जिलों के लिए लिए हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 20 अक्टूबर को कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में हल्की बारिश होने की संभावना है. शेष सभी जिलों में आंशिक बादलों के साथ मौसम शुष्क बना रहेगा. देहरादून के मौसम की बात करें तो आज आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
राजधानी देहरादून का अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. बता दें राजधानी देहरादून में भी सुबह और रात को ठंड महसूस होने लगी है. हालांकि दिन के समय में पारा चढ़ता हुआ देखने को मिल रहा है.