शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की थी जिसमें शहरी क्षेत्रों के बाजारों को 2 बजे के बाद बंद करने के निर्देश दिए गए थे| वहीं सरकार के इस आदेश का असर आज बाजारों में साफ देखा गया| दोपहर के 2 बजते ही बाजारों की दुकानों में ताले लटके मिले| हालांकि कहीं जगहों पर कुछ दुकानें जो खुली मिली उन्हें भी पुलिस द्वारा बंद करवा दिया गया| सरकार के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बाजारों में निरीक्षण किया और जो दुकानें खुली मिली उन्हें बंद करा दिया गया|

2 बजने के बाद बाजारों में एकदम सन्नाटा छा गया, दुकानों में तालें लटके मिले, सड़के खाली दिखी| हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं की दुकानों को खुले रखने की अनुमति दी गई है| इसके अलावा आज से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू के समय को भी बदल दिया गया है| अब राज्य में नाइट कर्फ्यू रात 7 बजे से शुरू होकर सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा| इस दौरान किसी भी तरह की आवाजाही पर रोक रहेगी| सरकार ने राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए इस तरह की सख्त पाबंदियां बनाई है| और सरकार ने सभी लोगों से इन गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है|

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में राज्य में कोरोना के बहुत तेजी से मामले बढ़े हैं| ऐसे में सरकार के आगे पाबदियां लगाने के अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है| बीते दिन राज्य में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं| जो बेहद डराने वाला आंकड़ा है| इसके अलावा कल ही राज्य में 27 लोगों की मौत भी हुई है| ऐसे में सरकार ने अब तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राज्य में कड़ी पाबंदियों को शुरू कर दिया है| और सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए हैं|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें