उत्तराखंड की दस बड़ी खबरें
  1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करने के कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए सीएम धामी, कहा- राज्य सरकार प्रदेश के किसानों के उत्थान और समृद्धि के लिए लगातार काम कर रही है।
  2. चमोली में बड़ा हादसा, THDC बैराज के पास निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के पास हुआ भारी भूस्खलन, चपेट में आने से 8 मजदूर घायल। 
  3. तीन दिन बार फिर से सुचारू हुई केदारनाथ यात्रा, मुनकटिया के पास रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन होने से रोक दी गई थी यात्रा।
  4. मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश में अगले 24 में जारी की बाढ़ की चेतावनी, रूद्रप्रयाग को छोड़ सभी पर्वतीय जिलों और देहरादून के लिए अलर्ट किया गया जारी।
  5. रामनगर में कोसी नदी में मिला नवजात का शव, पूछड़ी गांव के पास शव मिलने की जानकारी से इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी।
  6. निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों का पारिश्रमिक दोगुना किया, BLO पर्यवेक्षकों के पारिश्रमिक में भी की गई वृद्धि, इसके साथ ही EROs और AEROs को मानदेय देने का लिया गया फैसला
  7. भेड़पालकों के प्रमुख दाती त्यौहार की तैयारियां हुई शुरू, आपको बता दें कि ये त्यौहार हरे-भरे बुग्यालों पर मनाया जाता है।
  8. केदार घाटी मे अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान, घंटों तक बिजली गुल रहने से लोगों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना।
  9. रूड़की में एक होटल में चल रहे सैक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, पुलिस ने आठ महिलाओं और पांच पुरूषों को किया गिरफ्तार, होटल का मैनेजर भी पकड़ा गया।
  10. कैंची धाम से पर्यटकों की धारण क्षमता सर्वे की हुई शुरुआत,  इसके बाद मनसा देवी, चंडी देवी, पूर्णागिरि, पिरान कलियर में भी धारण क्षमता का होगा आकलन।