रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की दूसरे चरण की तीर्थयात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रतिदिन दस हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। अब तक 17 लाख 12 हजार 613 तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। अधिकांश श्रद्धालु जत्थों के रूप में यात्रा कर रहे हैं।

बरसात के कारण पिछले कुछ महीनों में केदारनाथ यात्रा की रफ्तार धीमी पड़ गई थी। उस दौरान प्रतिदिन केवल पांच हजार तक श्रद्धालु ही दर्शनों को पहुंच पा रहे थे।

अगस्त माह में हुई अतिवृष्टि से गौरीकुंड हाईवे और आस्था पथ पर भूस्खलन व भूधंसाव हुआ था, जिससे यात्रा प्रभावित रही। मौसम खराब होने पर जिला प्रशासन को कुछ दिनों के लिए यात्रा भी रोकनी पड़ी थी।

अब मौसम सामान्य होने के बाद तीर्थयात्रा ने एक बार फिर गति पकड़ ली है। धाम में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है, जिससे तीर्थयात्री न केवल बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं बल्कि आसपास के प्राकृतिक सौंदर्य का भी आनंद ले रहे हैं।

बरसात के बाद केदारनाथ घाटी की पहाड़ियों की तलहटी में हरी बुग्याली घास फैल गई है, जो क्षेत्र की सुंदरता को और बढ़ा रही है।

केदारनाथ में व्यवसाय कर रहे विनोद सेमवाल ने बताया कि अब यात्रा पूरी रफ्तार में है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु जत्थों के साथ धाम पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि बरसात के बाद का मौसम केदारनाथ दर्शन और प्रकृति के आनंद के लिए सबसे अनुकूल समय बन गया है।