Uttarakhand: उत्तराखंड में सरकारी भवनों को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने व्यय वित्त समिति की बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए।

सरकारी भवनों में सोलर पैनल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और वॉटर रीसाइक्लिंग की व्यवस्था अनिवार्य होगी। अतिथि गृहों को भी भुगतान के आधार पर पर्यटकों को उपलब्ध कराने की योजना है। नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए विदेशी भाषाओं की व्यवस्था का निर्देश भी दिया गया है। अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए आदर्श आवासीय विद्यालय और पिथौरागढ़ में नया राज्य अतिथि गृह का निर्माण अनुमोदित हुआ है।