देहरादून: उत्तराखंड में रिश्वत और घूसखोरी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। एक बार फिर विजिलेंस की टीम ने विद्युत विभाग के जेई परवेज आलम और उसके सहयोगी आदित्य नौटियाल को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

बता दें कि पीड़ित की शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए परवेज आलम जेई विद्युत विभाग सब स्टेशन हरबर्टपुर देहरादून और उसके बिचौलिया आदित्य नौटियाल निवासी विकासनगर को पीड़ित से बिजली के कनेक्शन लगाने के एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा आरोपी के आवास की तलाशी और अन्य स्थानों पर चल-अचल संपत्ति के संबंध में जांच शुरू कर दी है।

निदेशक सतर्कता वी मुरुगेशन ने बताया कि उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि किसी सरकारी विभाग के अधिकारी या कर्मचारी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है, या अवैध संपत्ति अर्जित की जाती है, तो आम जनता सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर संपर्क कर भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं।