देहरादून। उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ धामी सरकार की कड़ी कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को देहरादून जिले के लक्सर तहसील में प्रशासन ने सामुदायिक भूमि पर बने एक अवैध धार्मिक ढांचे को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई एसडीएम सौरभ असवाल के नेतृत्व में की गई, जिसमें किसी भी तरह की अव्यवस्था या विरोध की परिस्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, संबंधित ढांचा बिना अनुमति के सामुदायिक जमीन पर बनाया गया था और इसे हटाने के लिए पूर्व में नोटिस भी जारी किए गए थे। निर्धारित समय सीमा बीतने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इस तरह के अतिक्रमण सार्वजनिक संपत्ति के दुरुपयोग की श्रेणी में आते हैं और इनके खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

राज्य सरकार द्वारा पिछले कुछ महीनों में हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों में कई अवैध संरचनाओं खासतौर पर मजारों को हटाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोहराया कि सरकार किसी भी तरह के अवैध कब्जों को बर्दाश्त नहीं करेगी और कानून के दायरे में सख्त कार्रवाई जारी रखी जाएगी।

धामी सरकार की यह कार्रवाई प्रदेश में चल रहे व्यापक अतिक्रमण विरोधी अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सरकारी और सामुदायिक भूमि को कब्जामुक्त कर सुशासन को मजबूती देना है।