Uttarakhand Congress:हरदा को हराया गया

लालकुआ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं से 14 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव हारे हैं भाजपा प्रत्याशी डॉ मोहन बिष्ट ने हरीश रावत को बड़े अंतराल से हराया है हरीश रावत की हार के बाद कांग्रेस के प्रदेश सचिव एंव पूर्व दर्जा राज मंत्री गोपाल रावत ने बड़ा खुलासा किया है

Uttarakhand Congress:गोपाल रावत का खुलासा

रावत ने कहा यह हरीश रावत लालकुआं विधानसभा सीट से हारने वाले नहीं थे, लेकिन उनके साथ घूमने वाले 2 लोग जो कि 9 नंबरी और दस नंबरी हैं उन्होंने हरीश रावत को हराने का काम किया है।

Uttarakhand Congres

यह भी पढ़े:क्या महिलाओं से किए 3 वादे पूरे कर पाएगी बीजेपी

Uttarakhand Congress:क्या है बातों में सच्चाई

गोपाल रावत ने कहा कि हरीश रावत के साथ चुनाव में घूम रहे दोनों नेताओं ने जमीन में कार्यकर्ताओं से मिलाने के बजाय हरीश रावत को गोल घेरे में उलझाए रखा।

Uttarakhand Congress:वोट तक नहीं दिला पाए

यही नहीं हरीश रावत को कार्यकर्ताओं से भी नहीं मिलने दिया और तो और यह 9 नंबरी और दस नंबरी नेता अपने बूथ से हरीश रावत को वोट तक नहीं दिला पाए। गोपाल रावत ने कहा कि हरीश रावत के इर्द-गिर्द घूम रहे दोनों नेताओं ने जमीन पर बिल्कुल भी काम नहीं किया नहीं तो हरीश रावत नहीं हारते।