शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड में मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है| शनिवार देर रात से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और तेज हवाओँ का दौर जारी है| हालांकि बारिश रूक-रूक कर हो रही है| वहीं पहाड़ी इलाको में बारिश के साथ कई ऊंची चोटियों पर बर्फबारी भी हुई| हेमकुंड साहिब, औली और चमोली समेत ऊंची चोटियों पर तेज बारिश के साथ बर्फबारी भी हुई है|
राजधानी देहरादून में भी रविवार देर रात तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई| पिछले कुछ दिनों से काफी चटक धूप खिली थी जिससे गर्मी का दौर शुरू होने ही वाला था कि एक बार फिर मौसम ने करवट ली और एक बार फिर से ठंड लौट आई|
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ इलाकों में अभी मौसम के इसी तरह रहने के आसार हैं| तेज हवाओं के चलते मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने को भी कहा है| साथ ही पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी का दौर अभी जारी रह सकता है|