शंखनाद INDIA/देहरादून
उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर गर्मागर्मी का माहौल बन गया है| जैसे ही प्रदेश में ये खबर फैली कि सूबे के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आनन-फानन में दिल्ली रवाना हो चुके हैं वैसे ही प्रदेश में विपक्ष समेत आमजन के मन में सिर्फ यही सवाल उठा कि आखिर प्रदेश की राजनीति में क्या कुछ नया होने वाला है? सीएम के दिल्ली रवाना होने को लेकर कई चर्चाएं की जा रही हैं| सीएम के साथ उनके बेहद करीबी माने जाने वाले देहरादून के मेयर सुनील गामा भी दिल्ली रवाना हुए हैं| खबर यह भी है कि बीजेपी के कई विधायक पहले से ही दिल्ली पहुंच चुके हैं|
बता दें कि पहले सीएम को आज ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन आलाकमान के आदेश पर सीएम को तुरंत दिल्ली रवाना होना पड़ा|
दिल्ली में सीएम के बड़े नेताओं से मुलाकात की संभावना हैं| हालांकि ये मुलाकात किस मुद्दे को लेकर हो रही है ये अभी साफ नहीं हैं| माना जा रहा है कि सीएम रावत की कुर्सी पर अब खतरा मंडरा रहा है यानि कि प्रदेश के सीएम को बदलने की तैयारी की जा रही है| हालांकि इस पद पर अब किसका राज होगा इसे लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है| राज्य में सीएम पद की दौड़ की लिस्ट में धन सिंह रावत और सतपाल महाराज का नाम सबसे आगे माना जा रहा है| बीजेपी के विधायकों के बीच सहमति बनाने की कोशिश जारी है हालांकि सहमति ना बनने पर केंद्र सरकार की ओर से सुझाव संभव है|