उत्तराखंड विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया कि भाजपा प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बना रही है। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं, अबकी बार भाजपा 60 से अधिक सीटें जीतेगी।

उत्तराखंड में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने वादों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है। हम तमाम वादों को पूरा करेंगे। प्रदेश वासियों को संदेश देते हुए हरीश रावत ने कहा कि हमें विश्वास है कि आपका मत उत्तराखंड में लोकतंत्र को मजबूत करेगा। राज्य की संसदीय परंपराओं को शक्ति देगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने यह भी दावा किया है कि प्रदेशभर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्राप्त मतदान के रुझानों से स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी को चुनाव में भारी बहुमत हासिल होगा। जिससे प्रदेश में समावेशी सतत विकास के संकल्प को आगे बढ़ाया जा सके

Uttarakhand Chunav

Top Ten News: उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि जनता का भाजपा को आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान मतदाताओं का भाजपा के पक्ष में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें