Uttarakhand Chunav:हरदा का प्रचार जोरो पर

लालकुआं विधानसभा से चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं ने प्रचार तेज कर दिया है. कार्यकर्ताओं ने पूरी विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग टोलियां बनाकर घर-घर जाकर प्रचार किया। इस दौरान कई स्थानों में नुक्कड़ सभाएं कर रावत जी को जिताने की अपील की।

Uttarakhand Chunav:प्रचार के लिए व्यापक जनसंपर्क

पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसम्पर्क कर गावों में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया। उन्होंने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने रावत जी को ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील करते हुए कहा कि विधानसभा के विकास के लिए कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत जरूरी है।

Uttarakhand Chunav:लाल कुआं बोले हरदा ,हरदा

उन्होंने सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि ये लड़ाई उत्तराखंड व उत्तराखण्डियत को बचाने की है। दुर्गापाल ने कहा कि इस बार लालकुआं की जनता अपने चहुमुखी विकास को लेकर जरूर ऐतेहासिक निर्णय लेने जा रही है। उन्होंने क्षेत्र के लालकुआं, बिंदुखत्ता, गोरापड़ाव आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर प्रचार किया।

Uttarakhand Chunav

यह भी पढ़े: कालाढूंगी में भाजपा मजबूती के साथ खड़ी..

Uttarakhand Chunav: हरदा के लिए नुक्कड़ सभा

इधर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा ने कार्यकर्ताओं के साथ गौलापार और बिंदुखत्ता क्षेत्र में घर घर जाकर रावत जी के लिए वोट मांगे। इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र खनवाल, बीना जोशी, नीरज रैकवाल, पुष्पा नेगी, उमेश कबडवाल, अर्जुन बिष्ट, बलवंत मेहरा, कैलाश थुवाल, पुष्कर दानू, रमेश शर्मा, दीपू चौसाली, अर्जुन बिष्ट, हरेंद्र क्वीरा, सुरेंद्र बरगली, दलीप मेहरा, गोपाल गंगोला, मदन बर्गली, हिमांशु कबडवाल, हेमंत बगड़वाल, महिपाल रैकवाल, बलकार सिंह, बलजीत सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने टीम के साथ अलग-अलग स्थानों में घर घर जाकर पार्टी प्रत्याशी हरीश रावत के लिए वोट मांगे।

Uttarakhand Chunav:लोक गायिका माया उपाध्याय भी उतरी प्रचार में

लोक गायिका माया उपाध्याय भी कांग्रेस  मुख्यमंत्री हरीश रावत के चुनाव प्रचार में उतर गई हैं। उन्होंने बुधवार को मंडी और गोरापड़ाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिए वोट मांगे। माया ने कहा कि लालकुआं और उत्तराखंड के विकास के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को जिताना जरूरी है। इस दौरान नुक्कड़ नाटक भी किया गया। लोगों से पार्टी नेता को जिताने की अपील की गई।

Uttarakhand Chunav

 

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें