uttarakhand budget session 2024
विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है, बजट सत्र में विपक्ष ने अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने की कही बात
विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है और बजट सत्र में विपक्ष ने अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने की बात कही है। कार्य मंत्रणा समिति में विपक्ष को नहीं बुलाए जाने पर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार संख्या बल का हवाला देकर नियमों और परंपराओं की अनदेखी कर रही है। यशपाल आर्य ने कहा कि ऐसा पहली बार है जब संख्या बल के आधार पर सरकार ने कार्य मंत्रणा समिति में बिना विपक्ष के ही एजेंडा को तय किया है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सदन नियमों और परंपराओं के तहत ही चलता है और हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।


गैरसैंण में बजट सत्र न होने से हैं नाराज आप नेता अर्धनग्न हालत में पहुंचे विधानसभा।

विधानसभा का बजट सत्र का आज़ पहला दिन है। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुईं। बजट सत्र के पहले दिन आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता रवींद्र आनंद ने इस सत्र का विरोध किया। वह अर्धनग्न होकर विधानसभा के बाहर पहुंचे व विरोध करने लगे।उनका कहना है की ये सत्र गैरसैंण में होना चाहिए था,जो की सरकार नही करा रही है।
गैरसैंण में विधानसभा सत्र ना कराए जाने से नाराज आप नेता अर्धनग्न हालत में विधानसभा के बाहर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा काटा। आप नेता ने कहा कि हम पहाड़ी हैं और पहाड़ में रहने वाले लोगों को ठंड नहीं लगती है। आप नेता को प्रदर्शन कर देख भारी पुलिस बल ने विधानसभा के गेट पर ही रविंद्र आनंद को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को विधानसभा सत्र की शुरुआत विपक्ष के हंगामे के साथ हुई। एक तरफ कांग्रेस नेता हरीश रावत गांधी पार्क पर मौन उपवास में बैठे हैं। वहीं आप नेता रविंद्र आनंद अर्धनग्न हालत में विधानसभा के बाहर पहुंचे। इस दौरान विधानसभा गेट के सामने उन्होंने जमकर हंगामा काटा। रविंद्र आनंद ने कहा कि पहाड़ में रहने वाले लोगों को ठंड नहीं लगती। इस दौरान उनहोने अर्धनग्न अवस्था में दही खाकर विरोध जताया।


राज्यपाल का अभिभाषण

बजट सत्र गैरसैंण के बदले देहरादून में आहूत करने से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून के गाँधी पार्क में रखा एक घंटे का मौन व्रत
उत्तराखंड बजट सत्र गैरसैण के बदले देहरादून में आहूत करने से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून के गाँधी पार्क में एक घंटे का मौन व्रत रखा. वही हरीश रावत के साथ कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इसमें शामिल हुए। वही मीडिया को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने कहा कि गैरसैण हिमालयी राज्य का प्रतीक है और हिमालय का स्वभाव है शीतलता ठंडक हिमालय राज्य में बर्फ भी पड़ती है यदि सरकार को गैरसैण जाने में ठंड लगती है तो यह हिमालय राज्य की अवधारणा का अपमान करना है। और विधानसभा ने सर्वसम्मति से पारित किया कि विधानसभा का बजट सत्र गैरसैण में आयोजित किया जाएगा तो सरकार क्यों पीछे हट रही है. आपको बता दें की महज कुछ दिनों पूर्व उत्तराखंड विधानसभा के अधिकांश विधायक ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानमंडल भवन में बजट सत्र आहूत करने के पक्ष में नहीं थे। करीब 7841 फीट की ऊंचाई पर स्थित भराड़ीसैंण की कंपकंपा देने वाली ठंड ने अधिकांश विधायकों के वहां जाने के इरादों को ठंडा कर दिया। 40 से अधिक विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इस बार का बजट सत्र देहरादून में कराया जाए।

गैरसैंण में सत्र आहूत न करने पर संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा की उनके द्वारा विधायकों की भावनाओं का किया गया सम्मान।
उत्तराखंड विधानसभा में धामी सरकार के बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है। सत्र के पहले दिन आज राज्यपाल का अभी भाषण हुआ जिसमें अभीभाषण के माध्यम से जनता को राज्य सरकार की उन सभी जन कल्याणकारी नीतियों को बताने का कार्य हुआ। जिससे प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हो सकता है।कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बिना विपक्ष के होने पर संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा की बहुत से प्रयासों के बाद भी विपक्षी सदस्यों ने कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया।
गैरसैंण में सत्र न आहूत करने पर संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा की उनके द्वारा विधायकों की भावनाओं का सम्मान किया गया है जिसने पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने इस सत्र को देहरादून में कराने की मांग की थी।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें