पूनम चौधरी 

कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में इन दिनों खूब हो रही गहमागहमी

हरिद्वार में भीड़भाड़ के बीच सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के सामने बनी बड़ी चुनौती

हादसों के दौरान जा रहे कावड़ियों के जाने

सावन के महीने में चल रहे कावड़ यात्रा में कैसे कैसे संभाल रहे भीड़भाड़ को उत्तराखंड पुलिस के सामने एक नई चुनौती सामने खड़ी है उत्तराखंड पुलिस को एक ऐसी सूचना मिली है जिससे पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है,

ऐसी क्या सूचना मिली जो उत्तराखंड पुलिस में मचा हड़कंप

आपको बता दें कि कंट्रोल रूम के नंबर 112 पर सूचना देते हुए किसी शख्स ने बताया कि कांवड़ स्पेशल ट्रेन में बम रखा है। खबर फैलते ही जीआरपी और पुलिस सकते में आ गए। आनन-फानन में तलाशी शुरू की गई। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि सूचना फर्जी थी। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर फर्जी सूचना फैलाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि एक शराबी का ट्रेन में सह यात्रियों संग झगड़ा हो गया था। जिसके बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 112 पर फोन कर सूचना दी कि दिल्ली से हरिद्वार आ रही कांवड़ स्पेशल ट्रेन में कुछ संदिग्ध लोग हैं

यह भी बता दें कि जिस ट्रेन को बम से उड़ाने की योजना बनाई जा रही थी। ट्रेन के हरिद्वार पहुंचते ही पुलिस, डॉग स्क्वॉयड, फायर ब्रिगेड और जीआरपी ने ट्रेन की सभी सवारियों को नीचे उतारने के बाद हर एक बोगी को बारीकी से खंगाला, लेकिन किसी भी बोगी में कुछ नहीं मिला। तब ट्रेन से उतरे दिल्ली के रहने वाले रिंकू वर्मा निवासी गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ करने पर रिंकू ने दी अहम जानकारी

जब रिंकू से थाने में कड़ी पूछताछ करने पर नशे में धुत रिंकू ने बताया कि ट्रेन में उसके साथ पास में ही बैठे कुछ लड़कों से उसकी कहासुनी हो गई थी। उन्होंने उसकी पिटाई कर दी थी। बदला लेने के लिए रिंकू ने उन पर ट्रेन में बम रखने का आरोप लगा दिया। बहरहाल फर्जी सूचना देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें