Uttarakhand : उत्तराखंड की हर ग्राम पंचायत में एक से कम एक खेल मैदान बनेगा। इसके अलावा मिनी खेल स्टेडियम का निर्माण भी किया जाएगा। इस संबंध में शासन की ओर से शासनादेश जारी किया गया है। साथ ही प्रत्येक खेल मैदान के निर्माण के लिए 42 लाख 50 हजार रुपये मिलेंगे।

Uttarakhand : 12.50 लाख रुपये की धनराशि की सीमा तय

जिलाधिकारियों की जांच के आधार पर भूमि के कटान, समतलीकरण, भरान एवं रिटेनिंग वॉल के निर्माण के लिए 12.50 लाख रुपये की धनराशि की सीमा तय की गई है। वहीं पांच लाख रुपये खेल उपकरणों के लिए मिलेंगे।

Uttarakhand : मानदेय के आधार पर तैनात

खेल मैदान में दौड़, लंबी कूद एवं ऊंचीकूद, थ्रो पर आधारित खेल, खो-खो, कबड्डी, वालीबाल, फुटबाल, बास्केटबाल, पुशअप, चिनअप, ताइक्वांडो, बाक्सिंग आदि खेेलों की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रशिक्षण के लिए एक खेल प्रशिक्षक विभाग की ओर से निर्धारित मानदेय के आधार पर तैनात किया जाएगा। Also Read : NEWS : लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रमुख के बेटे के घर खालिस्तानी समर्थकों ने की फायरिंग uttarakhand नर्सिंग अधिकारियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र,प्रदेश को मिले 1376 नर्सिंग अधिकारी Uttarakhand Weather Update : बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी के आसार, तापमान लुढ़कने से पड़ेगी कड़ाके की ठंड Weather Update: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, सिलक्यारा सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन पर पड़ सकता है असर

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें