शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर बहुत तेजी से बढ़ रही है| हर रोज कोरोना के कारण हजारों की संख्या में मरीज मिल रहे हैं, साथ ही मरीजों की मौत का आंकड़ा भी हर रोज बढ़ रहा है| वहीं आज कोविड महामारी के बीच आगामी चारधाम यात्रा पर फैसले को लेकर भी बैठक होगी। बैठक में यात्रा संचालित करने को लेकर फैसला लिया जाएगा। यह बैठक उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सभागार में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में होगी।  इस बैठक में देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन, अपर सचिव पर्यटन जुगल किशोर पंत, बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह, अपर निदेशक विवेक चौहान के अलावा चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों के डीएम व एसपी भी मौजूद रहेंगे।

दरअसल इन दिनों राज्य में कोरोना के कारण हर रोज संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है| लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार राज्य में पाबंदियों को बढ़ा रही है| साथ ही कोरोना के नियमों को भी कड़ा कर रही है| जिससे कोरोना संक्रमण फैलने से रोक लग पाए| ऐसे में अब चारधाम यात्रा कराने को लेकर भी सरकार आज बैठक करेगी| क्योंकि चारधाम यात्रा में शामिल होने के लिए भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होती है| ऐसे में कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ सकता है| इसी को लेकर सरकार आज बैठक करेगी और इस पर फैसला लिया जाएगा कि कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच यह यात्रा करानी चाहिए या नहीं|