हल्द्वानी: हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। रविवार रात को ताज चौराहे के पास नया बाजार में अचानक एक दुकान में भयंकर आग लग गई, आग ने तेजी से फैलते हुए भयावह रूप ले लिया।देखते ही देखते आग ने चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और वे पूरी तरह जलकर राख हो गईं, इस घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

प्रत्यक्ष दर्शियों के ,मुताबिक घटना रात करीब आठ बजे की है। फायर ब्रिगेड के पंहुचने तक आग ने चार दुकानों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था। 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया इस भीषण आग में कपड़े की दुकान, एक जूते की दुकान, एक अटैची की दुकान, और गांधी आश्रम ,समेत पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

आग की घटना के बाद क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो गई थी। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन दुकानदारों को लाखों का आर्थिक नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।