देहरादूनः उत्तराखंड में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए थे. इसी क्रम में 17 दिसंबर को उत्तराखंड शासन ने 4 आईएएस और 3 पीसीएस अधिकारियों का बड़ा फेरबदल किया। इनमें शामिल हैं:
आईएएस हिमांशु खुराना को अपर सचिव जलागम और अपर निदेशक/पीडी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई। आईएएस नमामि बंसल को नगर आयुक्त, नगर निगम देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई। आईएएस प्रशांत कुमार आर्या को निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना (ICDS) और निदेशक खेल युवा कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई। आईएएस विशाल मिश्रा को प्रबंध निदेशक, जीएमवीएन और मिशन निदेशक, जल जीवन मिशन की जिम्मेदारी सौंपी गई।
पीसीएस जयवर्धन शर्मा को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई। पीसीएस योगेंद्र सिंह को अपर जिलाधिकारी, पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी दी गई। पीसीएस ऋचा सिंह को नगर आयुक्त, नगर निगम हल्द्वानी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
#Uttarakhand #IAS #PCS #officers #transferred #shankhnaadindia