Rahul Gandhi : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर से विवादों में फंस गए हैं। राहुल गांधी ने अपनी सदस्यता बहाल होने के बाद आज पहली बार संसद में भाषण दिया है, लेकिन भाषण के दौरान राहुल ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे वे बुरे फंस गए हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने संसद में फ्लाइंग किस दी है। इसको लेकर पक्ष-विपक्ष में तकरार शुरू हो गया है। इस घटना के बाद बीजेपी की 22 महिला सांसदों ने राहुल के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराते हुए राज्यसभा अध्यक्ष से मामले की जांच की मांग की है। वहीं, स्मृति ईरानी ने भी राहुल गांधी पर खूब तंज कसा है और कहा कि राहुल ने अभद्रता के लक्षण दिखाए हैं।

Rahul Gandhi : ‘राहुल ने संसद में दिया अभद्रता का परिचय’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी लोकसभा में भाषण देने के बाद जाने लगे, तभी उनके हाथ से कुछ कागज जमीन पर गिर गए। जब राहुल गांधी कागज उठाने के लिए नीचे झुके, तो बीजेपी महिला सांसद हंसने लगी। इसके बाद राहुल ने ट्रेजरी बेंच की तरफ फ्लाइंग किस दिया और सदन से बाहर चले गए। इसी को लेकर बीजेपी महिला सांसदों ने आपत्ति जताई है कि ने संसद में अभद्रता का परिचय दिया है। इसको लेकर राहुल के खिलाफ जांच होनी चाहिए। राहुल

Rahul Gandhi : सदन में पहले ऐसे गरिमा विहीन आचरण नहीं देखा

स्मृति ईरानी ने इसको लेकर राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा। उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि राहुल गांधी ने जाते-जाते एक स्त्री विरोधी लक्षण के दर्शन दिए हैं। कोई अभद्र शख्स ही महिला सांसदों को इस तरह फ्लाइंग किस दे सकता है। सदन में आज से पहले ऐसे गरिमा विहीन आचरण को कभी नहीं देखा गया था। इसको लेकर बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने राहुल के इस व्यवहार को अनुचित बताते हुए कहा कि अध्यक्ष के पास शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सभी बीजेपी सांसदों को फ्लाइंग किस देकर सदन से बाहर चले गए। Also Read : Rahul Gandhi:राहुल गांधी ने भारत की तुलना पाकिस्तान से की..पढ़ें पूरी खबर