उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में लोग एक मस्जिद को हटाने की मांग कर रहे हैं। इसीलिए आज उत्तरकाशी में जनाक्रोश रैली निकाली जा रही है और बाजार भी बंद रखे गए हैं। लोगों का इस मुद्दे को लेकर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस जनाक्रोश रैली के लिए हिंदू संगठन से जुड़े स्वामी दर्शन भारती भी उत्तरकाशी पहुंचे हैं।
जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी में एक मस्जिद है जिसके हिंदू संगठन के लोगों द्वरा अवैध बताया जा रहा है। हालांकि प्रशासन इस मस्जिद के सरकारी भूमि पर अवैध रूप से ना बने होने होने के लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी कर चुका है। लेकिन लोग इसे मानने के लिए तैयार नहीं है।
उत्तरकाशी में जनाक्रोश रैली को रोकने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी की है। रैली को रोकने के लिए तीन जगह पर बैरियर लगाए हैं। इसके साथ ही सिंगल तिराहा सहित भटवाड़ी रोड पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इसके साथ ही भैरव चौक पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है।