विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। शुक्रवार को सत्र के दौरान पहाड़-मैदान को लेकर हुए हंगामे को लेकर आज भी सदन में हंगामा हुआ। जहां एक ओर विपक्षी विधायक ने कागज फाड़ा तो वहीं दूसरी ओर संसदीय कार्यमंत्री और विपक्षी विधायक के बीच तीखी बहस भी हुई।
सदन में आज फिर से विपक्ष ने क्षेत्रवाद की बात को लेकर जमकर हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष ने तो संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए विधानसभा अध्यक्ष के उन पर कार्रवाई करने की मांग की है। जबकि संसदीय कार्यमंत्री का कहना है कि उन्होंने सदन मेंअपना पक्ष स्पष्ट कर दिया था। इसके बाद भी उनकी बीतों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।
संसदीय कार्यमंत्री के बयान पर नाराजगी जताते हुए बद्रीनाथ से विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि पहाड़ गाली सुनने के लिए नहीं बना है। इसके साथ ही उन्होंने सदन में कागज फाड़ दिए। उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि सभी विधायक अपने क्षेत्रों में जाकर देखें उन्हें जनता के गुस्से का पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता उनसे कह रही है कि तुम विधानसभा सदन में गाली खाने के लिए जा रहे हो। इस बात से विधानसभा अध्यक्ष नाराज हो गई और गुस्से में वो अपनी कुर्सी से भी उठ गईं। उन्होंने बद्रीनाथ विधायक को कहा कि सदन को राजनीति का अड्डा ना बनाएं।