UP Election

UP Election : विधानसभा चुनाव 2022 के तहत चार फरवरी से शुरू होने वाले नामांकन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नामांकन आज से शुरू है। पहले ही दिन भाजपा प्रत्याशी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नामांकन करने वाले हैं।

उधर, एडीजी अखिल कुमार समेत पुलिस व प्रशासन के अफसरों ने कलेक्ट्रेट में लगी बैरिकेडिंग व सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया। नामांकन, चार से 11 फरवरी तक चलेगा। पहले दिन शुक्रवार सुबह 11 बजे गोरखपुर सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नामांकन करेंगे।

UP Election

UP Election : पुलिस के अफसरों-कर्मचारियों को प्रवेश दिया जाएगा

बुधवार को पूरे दिन निर्वाचन कार्यालय, उप जिला निर्वाचन कार्यालय और अधिवक्ताओं के पास, प्रत्याशियों के तमाम समर्थक, नामांकन पत्र में भरे जाने वाली जानकारियां जुटाते नजर आए। शहर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का नामांकन एडीएम वित्त एवं राजस्व के न्यायालय कक्ष में होगा। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दो दिन पहले बुधवार को ही कलेक्ट्रेट के बाहर शास्त्री चौक से कचहरी चौक तक की एक लेन बंद कर दी गई।

कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से सिर्फ प्रत्याशियों व उनके प्रस्तावकों के अलावा प्रशासनिक व पुलिस के अफसरों-कर्मचारियों को प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान अधिवक्ताओं को तहसील गेट और सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज के सामने वाले कलेक्ट्रेट गेट से प्रवेश मिलेगा। नामांकन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी है।

UP Election

UP Election : संपत्ति आदि की रजिस्ट्री का काम जारी

प्रत्याशियों की नाम वापसी व प्रतीक चिह्न का वितरण 16 फरवरी को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि राष्ट्रीय एवं राज्य के मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशियों को एक प्रस्तावक के साथ कलेक्ट्रेट में प्रवेश मिलेगा, जबकि अन्य (निर्दल) प्रत्याशी, नामांकन दाखिल करने के लिए 10 प्रस्तावक साथ ले जा सकेंगे।

नामांकन के दौरान भी कलेक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्री दफ्तार में संपत्ति आदि की रजिस्ट्री का काम जारी रहेगा। इसके लिए कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से रजिस्ट्री कार्यालय तक बैरिकेडिंग कर एक गलियारा बनाया गया है। रजिस्ट्री कराने आने वालों को इसी गलियारे से होकर गुजारा जाएगा।

गोरखपुर-महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी ) के लिए नामांकन नगर मजिस्ट्रेट के कक्ष में होगा। नामांकन 10 फरवरी से 17 फरवरी तक होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सात मार्च को मतदान होगा। इसके लिए नगर निगम, सभी नगर पंचायतों एवं ब्लॉकों में बूथ बनाया जाएगा। मतदान मतपत्रों से होगा। 12 मार्च को मतगणना होगी।

यह भी पढ़ें : Ganesh Jayanti 2022: आज की गणेश की पूजा तो घर भर जाएगा खुशियों से..