रुड़की। बुधवार सुबह गंगनहर से एक अज्ञात शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मोनू जलवीर ने पुलिस टीम की मदद से शव को बाहर निकाला।
सिविल लाइंस कोतवाली के इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय ने बताया कि शव नेहरू स्टेडियम को जाने वाले पुल के पास गंगनहर में तैरता हुआ मिला। प्राथमिक जांच के अनुसार शव कई घंटों से पानी में होने की आशंका जताई जा रही है। मृतक की तत्काल पहचान नहीं हो सकी है, जिसके लिए पुलिस आसपास के थानों और गुमशुदगी की रिपोर्टों का मिलान कर रही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पहचान होने के बाद ही मौत के कारणों और संभावित परिस्थितियों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
