देहरादून। नर्सिंग एकता मंच के नेतृत्व में सोमवार को सैकड़ों बेरोजगार स्वास्थ्य कर्मी वर्षवार भर्ती निकालने और आयु सीमा में छूट समेत कई मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने पहुंचे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवल पुंडीर ने बताया कि पिछले कई दिनों से बेरोजगार शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस आश्वासन न मिलने पर उन्हें कूच करने के लिए बाध्य होना पड़ा।

कूच के दौरान हाथीबड़कला इलाके में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच करीब दो घंटे तक तीखी झड़प हुई। इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी पर कूच में शामिल एक महिला के साथ मारपीट करने के आरोप भी लगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और घटना की जांच की मांग की।

प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों को समर्थन देने के लिए कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में संघर्ष और एकता हमेशा सकारात्मक परिणाम लेकर आते हैं। रावत ने बताया कि आवास घेराव से पहले उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से बात की, तो मंत्री ने उन्हें पश्चिम बंगाल में होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों की मांगें न्यायसंगत हैं और सरकार को संवेदनशीलता के साथ समाधान निकालना चाहिए।

बेरोजगारों का यह दूसरा बड़ा कूच था, इससे पहले भी सैकड़ों युवा मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़े थे। संगठन का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर निर्णय नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा।