जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना की बड़ी कारवाई देखने को मिली है. सेनानी आतंकवादियों के सफाई के लिए “ऑपरेशन महादेव” चलाया है. इसके तहत जवानों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है.

 सेना के जवानों ने तीन आतंकवादियों को किया ढेर

भारतीय सेना की चीनार कोर ने आतंकवादियों की सफाई के लिए सोमवार को ऑपरेशन महादेव की शुरुआत की. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के हरवान के लिडवास इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण गोलीबारी हुई है. जिस में तीन आतंकवादी मारे गए हैं.

पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हुआ ढेर

सेना की चिनार कोर ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “लिडवास के सामान्य क्षेत्र में कॉन्टैक्ट स्टेबलिश हो गया है. ऑपरेशन जारी है.” बाद सेना ने बताया कि मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया.

अब तक सामने आ रही जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड मूसा को भी ढेर कर दिया है. इसके अलावा दो आतंकी यासिर और सुलेमान भी मारे गए हैं.