गिरफ्तार

उत्तराखंड क्रांति दल के नेता आशुतोष नेगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही यूकेडी नेता आशीष नेगी को भी गिरफ्तार किया गया है।

UKD नेता आशुतोष नेगी और आशीष नेगी गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक 26 मार्च को आशीष शर्मा पुत्र रमेश चंद्र प्रबंधक रजवाड़ा रेस्टोरेंट नालापानी चौक रायपुर द्वारा थाना रायपुर में लिखित तहरीर दी। तहरीर के मुताबिक उनके रेस्टोरेंट में शौकीन सिंह पुत्र साहूकार सिंह निवासी कंदार गांव घनसाली टिहरी गढ़वाल शेफ के रूप में काम करता था। जिसके द्वारा उनके रेस्टोरेंट में मात्र 20 दिन काम किया गया। सही ढंग से कम न करने और विदेश जाने की बात कह कर 25 फरवरी को काम छोड़कर चला गया।

26 फरवरी को शाम के समय उनके रेस्टोरेंट में छह से सात लोग जो अपने आप को यूकेडी का कार्यकर्ता बता रहे थे जो कि शौकीन सिंह को अपने साथ लेकर रेस्टोरेंट में आए। जिनमें से एक व्यक्ति द्वारा अपना नाम आशुतोष नेगी और एक के द्वारा अपना नाम आशीष नेगी बताया गया।

उनके द्वारा रेस्टोरेंट के मालिक डॉ दीपक गुप्ता और अन्य स्टाफ के साथ बदतमीजी करते हुए जबरदस्ती शोर मचाकर अनावश्यक दबाव बनाकर सैलरी के नाम पर उनसे 12600 रूपए जबरन ले लिए गए। इसके साथ ही प्रतिष्ठान की छवि खराब करने की धमकी देते हुए और अनुचित तरीके से पैसों की मांग की गई। इसके साथ ही उनकी बात ना मानने पर जूते से मारकर गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। तहरीर मिलन के बाद पुलिस ने आशुतोष नेगी और आशीष नेगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।