शंखनाद INDIA/प्रकाश नैलवाल/अल्मोड़ा-: भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने पिछले बीस सालों में बारी बारी प्रदेश की सत्ता पर राज कर जनभावनाओं से खेलने का काम किया है। विकास से दोनों पार्टियों का कोई लेना देना नहीं रह गया है। यही कारण है कि राज्य आंदोलन की अवधारणा के मजबूत होने के बजाय प्रदेश का लगातार बेड़ा गर्क हो रहा है।यह बात तल्ला सल्ट के हरड़ा तडिय़ाल गांव में आयोजित सदस्यता अभियान के दौरान यूकेडी नेता राकेश नाथ ने कही।

उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बीस साल पूरे होने के बाद भी यहां के लोगों द्वारा देखे गए सपने अधूरे हैं। अपने ही राज्य में युवा रोजगार के तरस रहे हैं। जबकि महंगाई, भ्रष्टाचार और लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है। कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए राकेश ने कहा कि बीस साल तक बारी बारी प्रदेश की सत्ता पर राज करने के बाद भी दोनों राष्ट्रीय दलों ने किसी भी मुद्दे पर जनभावनाओं का सम्मान नहीं किया। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में राज्य आंदोलन की अवधारणा को पूरा करने के लिए यूकेडी के अलावा और कोई विकल्प शेष नहीं रह गया है।

इसलिए ग्रामीणों को क्षेत्रीय पार्टी यूकेडी के साथ जुडऩा चाहिए और कांग्रेस और भाजपा को उनकी जनविरोधी नीतियों का मुहंतोड़ जवाब देना चाहिए। बैठक में नीरज तडिय़ाल, विनोद बिष्ट, गौरव सिंह, नंदन तडिय़ाल, ललित सिंह, पंकज तडिय़ाल, भरत डंगवाल, राकेश सिंह, रवींद्र बिष्ट, हर्षित, प्रमोद, ललित तडिय़ाल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें