शंखनाद INDIA/ देहरादून लोकायुक्त को लेकर धरने पर बैठे परमानंद बलोदी के समर्थन में यूकेडी ने पटेलनगर स्थित लोकायुक्त कार्यालय मे तालाबंदी की । यूकेडी कार्यकत्र्ताओं ने लोकायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।दल ने आरोप लगाया कि 4 साल से बिना लोकायुक्त के चल रहे… कार्यालय पर भाजपा सरकार ने करोड़ों रूपए खर्च कर दिए है। ये कमजोर आर्थिक हालात वाले छोटे से राज्य की जनता पर अत्याचार है, लोकायुक्त कार्यालय पर करीब 65 लाख रूपये खर्च हो चुके है। राज्य सरकार अपने संसाधनों को खुद ही लुटवा रही है।
उत्तराखंड क्रांति दल के नेता ने कहा कि ऐसे कार्यालय का आखिर क्या औचित्य है, जब लोकायुक्त का ही गठन नहीं हुआ है। या तो लोकायुक्त का गठन किया जाए या फिर ऐसे सफेद हाथी वन चुके कार्यालय को बंद कर देना चाहिए। दल से सरंक्षण और पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने बताया कि विकास भवन से सूचना के अधिकार में भ्रष्टाचार को लेकर कई जानकारियां मांगी थीं। इसमें साफ है कि मनरेगा सहित ग्राम विकास की कई सारी योजनाओं मे भ्रष्टाचार हुआ है, लेकिन भ्रष्टाचारिओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है।
फोटो साभार गूगल