सितारगंज। शहर में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती देर रात एस.एच. हॉस्पिटल के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ड्यूढार निवासी जसवीर सिंह (32 वर्ष) पुत्र बलविंदर सिंह अपनी बाइक संख्या यूके06 बीएल 1738 से घर लौट रहे थे। रात लगभग 11 बजे के आसपास किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे जसवीर सिंह बाइक समेत सड़क किनारे पानी में जा गिरे।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और घायल को 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी सितारगंज पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सितारगंज में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले एक महीने में आधा दर्जन से अधिक दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं। लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में स्पीड कंट्रोल और सख्त निगरानी की मांग की है।
