यूको बैंक ने सोमवार को एमएसएमई, कृषि एवं संसाधन कार्निवल का आयोजन किया। एमएसएमई, कृषि एवं संसाधन कार्निवल की ग्राहक बैठक में यूको बैंक ने अपने विभिन्न उत्पादों का गुलदस्ता ग्राहकों को पेश किया।
यूको बैंक ने MSME और कृषि कार्निवल का किया आयोजन
सोमवार को यूको बैंक अंचल कार्यालय देहरादून ने उप महाप्रबंधक के प्रीति की उपस्थिति में ग्राहक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 66 ग्राहकों ने प्रतिभाग किआ। बैठक में संसाधन विभाग की टीम ने ग्राहकों को बैंक के सभी उत्कृष्ठ उत्पादों जैसे महिलाओं के लिए खास यूको पिंक बास्केट उत्पाद, यूको यूनिक बचत खाते, यूको रॉयल बचत खाते, यूको प्रिविलेज बचत खाते, संचयिका जमा आवर्ती खाते, यूको बिज़नस एवं बिज़नस प्लस चालू खातों के बारे में जानकारी दी गई।
एमएसएमई एवं कृषि हब की टीम ने विभिन्न उपलब्ध ऋण उत्पादों जैसे यूको अभिनंदन, यूको एमएसएमई ऑफिस, यूको नारी सम्मान, एमएसएमई स्मार्ट फ़ाइनेंस, जीएसटी स्मार्ट फ़ाइनेंस, यूको राइस सेलर, यूको अमृत धारा और फूड एंड एग्रो योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही बैठक में 10 ग्राहकों को उप महाप्रबंधक महोदया के प्रीति के कर कमलों द्वारा ऋण स्वीकृति पत्र भी दिए गए।