नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां चार अज्ञात युवकों ने दो 18 वर्षीय युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना जहांगीरपुरी के के-ब्लॉक इलाके की बताई जा रही है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

पुलिस के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजकर 55 मिनट पर जहांगीरपुरी थाना पुलिस को पीसीआर कॉल के माध्यम से के-ब्लॉक के पास चाकूबाजी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां दो युवक खून से लथपथ हालत में पड़े मिले। घायलों की पहचान अंशु और विमल के रूप में हुई है, दोनों की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अंशु के दाहिने हाथ पर चाकू से गंभीर चोट आई है, जबकि विमल को शरीर के कई हिस्सों में चाकू मारे गए हैं।

पुलिस ने मौके पर ही घायलों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई और बाद में उन्हें इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल दोनों का अस्पताल में उपचार जारी है।

घायलों ने पुलिस को बताया कि चार युवक उनके पास आए और उनसे पूछा कि क्या वे साहिल नाम के किसी व्यक्ति को जानते हैं। जब दोनों ने इससे इनकार किया, तो आरोपियों ने उनसे पूछा कि क्या वे के-ब्लॉक के निवासी हैं। इसके कुछ ही देर बाद, हमलावरों ने धारदार हथियार से दोनों पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने अंशु की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक कथित वीडियो की भी जांच की जा रही है, जिसमें आरोपी घटना के बाद खुलेआम घूमने और वारदात को अंजाम देने का दावा कर रहे हैं।

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं और हमले के पीछे के मकसद का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।