उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर बरस रही है, अभी लोग धराली हादसे से ही नहीं उभर पाए है, कि इस बीच पौड़ी जिले के बुरासी गांव से भी दुखद समाचार सुनने को मिल गया है। यहां पर भारी भूस्खलन होने  से दो महिलाओं की मलबे में दबने से मौत हो गई है। वहीं बहुत सी मवेशियों के भी मलबे में दबने की सूचना मिली है।

मकानों के साथ मलबे में दबी गौशालाएं

प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत सहायता देने की प्रशासन से मांग की जा रही है। सूचना मिली है कि बुरासी गांव में कई मकानों के साथ ही गौशालाएं भी मलबे में दबी हुई है। गांव का बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है।