हरिद्वार। हरिद्वार शहर के एक प्रतिष्ठित निजी विद्यालय के दो शिक्षकों पर पूर्व छात्राओं से व्हाट्सएप के माध्यम से अश्लील और आपत्तिजनक बातचीत करने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। मामला उस समय उजागर हुआ जब चार वर्ष पूर्व स्कूल छोड़ चुकी एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए कथित अनुचित व्यवहार को साझा किया।
पीड़िता के अनुसार, स्कूल छोड़ने के बाद भी एक शिक्षक उससे मोबाइल फोन पर लगातार संपर्क में रहा और व्हाट्सएप चैट के जरिए आपत्तिजनक संदेश भेजता था। छात्रा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के साथ कथित चैट के स्क्रीनशॉट भी साझा किए, जो तेजी से वायरल हो गए। पोस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं और विद्यालय प्रबंधन से सख्त कार्रवाई की मांग उठने लगी।
विवाद बढ़ने पर स्कूल प्रबंधन ने तत्काल एक आंतरिक जांच समिति का गठन किया। प्रारंभिक जांच में आरोपों को प्रथम दृष्टया सही पाया गया, जिसके बाद दोनों आरोपित शिक्षकों को सेवा से हटा दिया गया। बताया जा रहा है कि दूसरा शिक्षक भी एक अन्य पूर्व छात्रा के संपर्क में था, जिसको लेकर जांच में आपत्तिजनक तथ्य सामने आए हैं।
हालांकि, बाद में छात्रा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट हटा ली और अब तक पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराने नहीं पहुंची है। इसके बावजूद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति गंगवार ने बताया कि दोनों शिक्षकों के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि उपलब्ध डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि मामला संवेदनशील है और हर पहलू से गहन जांच की जा रही है।
