रामनगर। रामनगर मे एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां दो भाइयों ने पैतृक जमीन बेचने के विवाद में अपने 65 वर्षीय पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने मात्र चार दिन में इस हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
12 नवंबर की रात रामनगर के पूछड़ी क्षेत्र में झोपड़ी में रह रहे सलीम अली का शव कोसी किनारे बरामद हुआ था। मूल रूप से मुरादाबाद के ग्राम महेशपुर निवासी सलीम की हत्या मामले में शुरुआत में उनके बेटे रियाज़ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ। जांच के दौरान पुलिस को ऐसे सुराग मिले जिनके आधार पर मृतक के दो बड़े बेटे नईम और नाज़िम को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में दोनों ने पिता की हत्या स्वीकारते हुए बताया कि वे पिता द्वारा महेशपुर स्थित तीन बीघा जमीन बेचने का विरोध कर रहे थे, जिसके चलते रंजिश बढ़ती गई। पुलिस के अनुसार, सलीम ने दो शादियां की थीं; नईम और नाज़िम पहली पत्नी के बेटे हैं, जबकि रियाज़ दूसरी पत्नी से है।
