सेना का वाहन खाई में गिरा

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर गुरूवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां बसंतगढ़ इलाके में सीआरपीएफ का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे में दो जवानों की मौत हो गई। जबकि 12 जवान घायल बताए जा रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर में खाई में गिरा CRPF का वाहन

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ सीआरपीएफ का एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 10:30 बजे वाहन कई सौ फीट नीचे लुढ़क गय। इस हादसे में दो जवानों की मौत हो गई। जबकि 12 जवान घायल हो गए। बताया जा रहा है कि वाहन में कुल 18 जवान सवार थे।

घायलों का किया जा रहा इलाज

हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। उधमपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भट्ट ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दो जवानों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है। संदीप भट्ट का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि वाहन कई सौ फीट नीचे लुढ़क गया था।