ललिता प्रसाद लखेड़ा/
रविवार को जोशीमठ के सरस्वती विद्या मंदिर के प्रार्थना सभागार में एक भव्य समारोह में तपोवन के भँग्यूल निवासी श्री भगत सिंह राणा ‘हिमाद’ की दो काव्य पुस्तिकाओं ‘हिम निर्झरिणी’ व ‘वासन्ती हिमालय’ का विमोचन हुआ। विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अथिति पूर्व धर्माधिकारी बद्रीनाथ भुवन चन्द्र उनियाल, विशिष्ठ अथिति आचार्य श्री कृष्णा नन्द नौटियाल, तीलू रौतेली पुरुष्कार से सम्मानित शशि देवली,संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद पंत, प्रो कुलदीप नेगी, पुस्तक समीक्षक के रूप में डॉ चरण सिंह राणा ‘केदारखण्डी’ व नन्दन राणा ‘नवल’ , रचनाकार के परिचय रवि थपलियाल ‘पैनखण्डी’, व कार्यकम अध्यक्ष लखनऊ से प्रसिद्ध कवि अमरनाथ अग्रवाल सहित सेकड़ो गणमान्य नागरिक मौजूद थे।कार्यक्रम की शुरुआत संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा स्वस्ति वाचन व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। ततपश्चात भँग्युल से आई मातृ शक्ति द्वारा मांगल गान गाया गया। कार्यक्रम में दूर दूर से आये कवि व कवयित्रियों ने काव्यपाठ कर कार्यक्रम को और भी रोचक व शानदार बना दिया।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें