हल्द्वानी। हल्द्वानी के पनियाली क्षेत्र स्थित मानस विहार कॉलोनी में बुधवार को जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मामला उस समय गंभीर हो गया जब एक पक्ष जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचा और जमीन पर कब्जा लेने का प्रयास करने लगा। इसके बाद दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की और तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। काफी देर तक मौके पर हंगामा चलता रहा। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सैन्यकर्मी दयाकिशन पाठक ने वर्ष 2015 में मानस विहार कॉलोनी में 1800 वर्गफुट का एक प्लॉट खरीदा था। उनका कहना है कि वर्तमान में उनकी जमीन पर सड़क बना दी गई है, जिसकी शिकायत पूर्व में कुमाऊं आयुक्त से भी की जा चुकी है।
बुधवार को वे कुछ पूर्व सैनिकों के साथ जेसीबी लेकर अपनी जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे थे। इस दौरान कॉलोनी में रह रहे अन्य परिवारों ने इसका विरोध किया। उनका कहना है कि संबंधित भूमि रजिस्ट्री में 15 फुट चौड़ी सार्वजनिक सड़क के रूप में दर्ज है।
विवाद के बाद कॉलोनीवासियों ने सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश चंद्र बौद्ध के नेतृत्व में एसडीएम राहुल साह को ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया गया कि सड़क तोड़ने के विरोध पर महिलाओं से अभद्रता, गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की गई। पीड़ितों ने यह भी आरोप लगाया कि मुखानी थाने में उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
एसडीएम राहुल साह ने बताया कि मामले में शिकायत प्राप्त हुई है और तहसीलदार व थानाध्यक्ष को मौके पर जाकर जांच के निर्देश दिए गए हैं। वहीं दयाकिशन पाठक का कहना है कि विवादित प्लॉट उनका वैध स्वामित्व है और इसकी पूर्व में प्रशासनिक जांच हो चुकी है।
