देहरादून। नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक नवविवाहिता के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। 25 वर्षीय पूजा, पत्नी बिरजू, को कोठी के बाथरूम में रस्सी के फंदे से लटका पाया गया। सूचना मिलते ही फव्वारा चौक चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को नीचे उतारकर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, पूजा बीते दो वर्षों से विक्रम लूथरा की कोठी में घरेलू सहायक के रूप में काम कर रही थी। उसे चौथे माले पर रहने के लिए एक कमरा दिया गया था, जहां घटना के समय वह अकेली थी। सुबह जब सहकर्मियों को संदेह हुआ तो बाथरूम का दरवाजा खोलने पर वह फांसी पर लटकी मिली।
जानकारी के मुताबिक, पूजा ने 14 अक्टूबर को बिरजू नाम के युवक से लव मैरिज की थी। शादी के महज 15 दिन बाद ही बिरजू काम के सिलसिले में केरल चला गया था। वह तब से अपने कार्यस्थल पर ही रह रही थी। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे पारिवारिक तनाव, अकेलापन या मानसिक परेशानी जैसे पहलुओं की जांच की जा रही है।
मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, पति और परिवारजनों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी संभावित एंगल पर जांच कर रही है।
