मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। उन्होंने अनियमितताओं के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी रविंद्र सैनी और प्रमोद सैनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
हरिद्वार में दो ग्राम विकास अधिकारी निलंबित
आपको बता दें कि ग्राम विकास अधिकारी रविंद्र सैनी और प्रमोद सैनी को निलंबति करने की कार्रवाई उनकी तत्कालीन ग्राम पंचायतों ग्राम गढ़ और आन्नेकी, विकासखंड बहादराबाद में की गई जांच के बाद हुई ह। दोनों ही जांच में दोषी पाए गए हैं। जिसके बाद ये एक्शन लिया गया है।
अनियमितता पाए जाने पर लिया गया है एक्शन
दोनों ग्राम विकास अधिकारियों को अनियमिता पाए जाने पर निलंबित किया गया है। इसके साथ ही जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता पाए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी विनय प्रताप की स्थायी रूप से आगामी एक वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है।