गंगोत्री हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां डबरानी के पास सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान यहां से पैदल जा रहे दो युवक अचानक पहाड़ी से आए मलबे के नीचे दब गए। जिस से उनकी मौत हो गई।
पहाड़ी से आए मलबे में दबने से दो की मौत
गंगोत्री हाईवे पर डबरानी के पास हर्षिल घाटी के दो युवकों की मलबे में दबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को डबरानी के पास बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन की ओर से सड़क को सही करने के लिए पहाड़ी के कटान का कार्य किया जा रहा था।
इसी दौरान शाम को सुक्की जाने के लिए चार-पांच युवा सड़क कटिंग वाले रास्ते से जा रहे थे। यहां से जाने की कोशिश के दौरान कुछ लोग कटिंग वाले क्षेत्र को पार कर चुके थे लेकिन दो युवा रास्ता पार ही कर रहे थे कि तभी पहाड़ी से अचानक मलबा आ गया। जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
बीआरओ पर स्थानीयों ने लगाया आरोप
बताया जा रहा है कि मलबा में दबे मनीष और अरूण दोनों को बाहर निकाला गया। मनीष की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि अरुण की सांसें चल रही थीं। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन गंगनानी के पास ही उसने भी एंबुलेंस में दम तोड़ दिया। घटना के बाद से हर्षिल घाटी के लोगों ने बीआरओ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ये हादसा प्रशासन और बीआरओ की गलती से हुई है।