दुनिया के कई देशों में कोरोना मरीजों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होरहीहै। देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। इसी बीच उत्तराखंड में कोरोना के दो मरीजों की पुष्टि हो गई है।
उत्तराखंड में दो कोरोना मरीजों की पुष्टि
देशभर में कोरोना मरीजों की बढ़ोतरी के बीच उत्तराखंड में भी कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। दोनों ही मरीज बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आए हैं। उत्तराखंड में स्थानीय स्तर पर अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है।
बाहरी राज्यों से आए हैं दोनों ही मरीज
स्वास्थ्य महानिदेशक डा. सुनीता टम्टा के अनुसार गुजरात से ऋषिकेश आई 57 वर्षीय एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। उनका एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है। इसके साथ ही एम्स की एक महिला चिकित्सक हाल ही में बेंगलुरु से लौटी है। उनमें भी कोरोना की पुष्टि हुई है। महिला चिकित्सक होम आइसोलेशन में हैं।