हल्द्वानी। मध्यप्रदेश के रीवा निवासी दो सगे भाई काठगोदाम क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश मिले। दोनों के पास से सल्फास की गोलियों का रेपर बरामद हुआ। उन्हें तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बड़े भाई शिवेश मिश्रा (21) ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि छोटे भाई बृजेश मिश्रा (20) की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद काठगोदाम के भदयूनी मार्ग पर जंगल के पास दोनों युवक अचेत अवस्था में पड़े मिले। शीतलाघाट फिल्टर प्लांट के ऑपरेटर ने उन्हें देखकर पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों भाइयों के माता-पिता की कुछ समय पहले मृत्यु हो चुकी थी, जिसके बाद वे अपनी दादी के साथ रहते थे। आशंका जताई जा रही है कि माता-पिता की मौत से मानसिक रूप से व्यथित होकर उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया।
काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि मौके से मिले बैग में आधार और पैन कार्ड बरामद हुए हैं। दोनों के मोबाइल फोन पूरी तरह फॉर्मेट मिले, जिससे संपर्क नंबर नहीं मिल सके। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकालने पर पता चला कि दोनों ने 23 अक्तूबर के बाद किसी से बातचीत नहीं की थी।
पुलिस ने रीवा स्थित परिचितों से संपर्क साध लिया है। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखा गया है। परिजनों के शुक्रवार तक हल्द्वानी पहुंचने की संभावना है, जिसके बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।मनोज कत्याल, एएसपी हल्द्वानी के अनुसार, मामले की पूरी सच्चाई परिजनों के बयान के बाद ही स्पष्ट होगी।

