शंखनाद INDIA/देहरादून : हमेशा जब भी घर में ज्यादा काम बढ़ जाता हैं और अकेले नहीं हो पता तब एक नौकर की जरुरत होती हैं। तब हम सब एक नौकर या कहे नौकरानी की तलाश में होते हैं। जैसे ही नौकर घर में आ जाता हैं तो काम निपटने लगता हैं पर जब घर के सदस्यों का दिल जीतकर घर की तिजोरी में हाथ साफ कर जाए तो इस बारे में आपका क्या कहना होगा। जी हां, ऐसा ही एक मामला देहरादून से सामने आ रहा हैं। जिसमे एक महिला नौकरानी ने घर में अपनी अछि पहचान बना कर तिजोरी में राखी सोना-चांदी पर हाथ साफ़ कर दिया हैं। “वो एक कहावत ठीक बैठती हैं कब किस इंसान की नियत गिर जाये यह तो किसी को भी नहीं पता होता हैं। चलिए शंखनाद आपको पूरी घटना से रूबरू करवाता हैं। ….

बीती 15 सितंबर को भावना कुमारी निवासी ग्राम मालसी सिनौला राजपुर रोड ने पुलिस में अपने घर में काम करने वाली महिला नौकरानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके घर पर नौकरानी रूकमेस लंबे समय से काम कर रही थी। मगर उसने विश्वासघात करते हुए मौका देख कर उनके कीमती गहने और नकदी चुराए और लेकर फरार हो गई। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला रूकमेस के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस फरार नौकरानी की तलाश में जुट गई जिसके लिए पुलिस ने एक टीम भी गठित की। पुलिस द्वारा खोजबीन करने पर आरोपी नौकरानी को पुलिस ने धर दबोचा और अपनी गिरफ्त में लिया। साथ ही आरोपी की नौकरानी के हवाले से कीमती सामान भी बरामद किया गया। नौकरानी के हवाले से पुलिस ने बेशकीमती गहने और नकदी बरामद किए। इंसपेक्टर राकेश शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुर रोड के एक घर पर आरोपी महिला नौकरानी का काम करती थी। आरोपी ने मकान मालिक का भरोसा जीता और मौका देखते ही घर पर रखी नकदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस द्वारा आरोपी महिला से चोरी का सामान बरामद कर उसको जेल भेज दिया गया है।