देहरादून। देहरादून के मियावाला फ्लाईओवर पर शुक्रवार को एक ट्रक में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना सिटी कंट्रोल रूम द्वारा फायर विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही फायर यूनिट तत्काल मौके पर पहुंची और डिलीवरी होज पाइप की मदद से आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। समय रहते आग बुझाए जाने से एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है